सतगुरु का सानिध्य परम सुखदायी तथा कल्याणकारी होता है स्वामी रविंदर दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 23 अप्रैल 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानंद) साहेब धाम खड़खड़ी के वार्षिक अधिवेशन संत समागम कार्यक्रम आश्रम के संस्थापक संत स्वरूप दास जी महाराज की पावन स्मृति में धूमधाम हर्षोल्लास के साथ संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के श्री महंत इन्दर दास जी महाराज ने कहां जो सतगुरु के बताये मार्ग पर चलते हैं और जिनके हृदय में कबीर वाणी का वास होता है भगवान राम उनके हृदय में बसते हैं उसका व्यक्तित्व उसके चेहरे और संस्कारों में दूर से झलकता है श्री राम श्री राम श्री राम नाम एक महा कल्याणकारी महामंत्र है जिसकी जवान पर आ जाये वह राम नाम की भक्ति में इतना खो जाता है राम मय हो जाता है राम का नाम भगवान राम की तरह पावन कल्याणकारी व्यक्तित्व प्रदान करने वाला तथा पावन भक्ति का स्रोत है और भक्तों के लिये जीवन कल्याण सुधा रस है जिसने राम नाम का रसपान किया उसके मन मस्तिष्क हृदय और शरीर के रोम रोम में भगवान राम का बसेरा हो जाता है भगवान राम की भक्ति जो भी करता है वह भव सागर पर हो जाता है सतगुरु नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पार सतगुरु की भक्ति मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधारते देती है सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात पार ब्रह्म है इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी रविंद्र दास महाराज ने कहा सतगुरु का मार्गदर्शन एवम सतगुरु का सानिध्य परम सुखदाई होता है सतगुरु इस पृथ्वी लोक पर साक्षात ईश्वर के स्वरूप है इस अवसर पर महंत विष्णु दास महाराज महंत प्रेमदास महाराज महंत नारायण दास पटवारी महंत जयरामदास महाराज महंत दुर्गादास महाराज स्वामी रविंद्र दास महाराज महंत प्रेमानंद महाराज महंत मक्खन दास महाराज स्वामी गोपाल हरि महाराज महंत अमरीक सिंह महंत कमलेशानंद सरस्वती महाराज सहित अनेकों आश्रमों से आये संत महापुरुष उपस्थित थे सभी ने भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर कार्यक्रम में पत्रकारों से दूरी बनाकर रखी गई।