श्री श्री गोपालानन्द महाराज की 55 वीं पावन पुण्यतिथि मनायी गई

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 6 मई 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार)कनखल स्थित श्री श्री 1008 गोपालानन्द स्मृति भवन में परम पूज्य गुरुदेव 1008 श्री गोपालानन्द जी महाराज की 55 वीं पावन पुण्यतिथि आश्रम में यज्ञ अनुष्ठान तथा विशाल संत समागम के साथ संपन्न हुई संत महापुरुषों के श्री मुख से बही ज्ञान की गंगा में भक्तजनों ने गोते लगाकर अपना जीवन धन्य किया सभी संत महापुरुषों ने भक्तजनों ने परम पूज्य गोपालानन्द जी महाराज को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये इस अवसर पर कोठारी महंत जसविंदर सिंह महाराज दयाल सिंह महाराज कोठारी महंत राघवेंद्र दास महाराज महेंद्र कुमार महंत मोहन सिंह महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज महंत कमलेशानन्द सरस्वती महाराज महंत गोविंद दास महाराज श्री नरेश चंद्र वाष्णेय श्री गोकर्ण सचिव प्रभा शर्मा उपाध्यक्ष करनल गोपाल शर्मा हिमांशु वाष्णेय सहित भारी संख्या में संत तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया।