पत्रकारिता जगत से खानाबदोश लोगों को उखाड़ फेंकने हेतु मठ मंदिर आश्रम अखाड़े करे सहयोग वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 8 मई 2025 वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज मनोजानन्द ने कहा हरिद्वार के पत्रकारिता जगत में पत्रकारों के साथ-साथ कुछ खानाबदोश लोगों की भी बाढ़ आ गई है ज्ञात हो की पत्रकारिता के मापदंड निर्धारित न होने के कारण कोई भी पत्रकारों के बीच आकर खड़ा हो जाता है और खुद को पत्रकार बताने लगता है जिससे वीआईपी लोगों की सुरक्षा में तो भारी चूक हो ही सकती है साथ-साथ यह लोग आम जनमानस तथा मठ मंदिर आश्रमों में जाकर कार्यालय सरकारी विभागों में जाकर अपनी पत्रकारिता का रोब झाड़ते हैं उन्हें पत्रकारिता के बारे में कुछ एबीसीडी पता नहीं होता पत्रकारों के बीच बैठकर ले देकर खा पीकर निकाल लेते हैं समाचारों से उनका दूर-दूर तक कोई मतलब नहीं होता समाचार क्या है कैसे लिखा जाता है उसकी भाषा शैली कैसी होती है उनको कोई जानकारी नहीं सिर्फ अपनी खानाबदोश जिंदगी में लोगों को छलने के अलावा उन्हें और कोई कुछ नहीं आता इसलिये अपने आप को पत्रकार बढताकर हरिद्वार की गली-गली मोहल्ले मोहल्ले आश्रम आश्रम घूमते हैं ताकि कोई कार्यक्रम हाथ लग जाये और अपने आप को पत्रकार बताकर लोगों को ठग सके छल सके इसलिये ऐसे ठग खानाबदोश लोगों से सतर्क रहें जब कोई चार पांच छे की संख्या में आपके कार्यक्रम भंडारे शोभायात्रा प्रेस वार्ता या कार्यालय में आये तो सबसे पहले उनकी बातों को परखे की जो भी आपके बीच आये हैं वह पत्रकार है भी या नहीं अगर किसी भी प्रकार की आशंका हो तो उनकी वीडियो बनाये फोटो खींचे और उनके मोबाइल नंबर अपने नंबर में डालकर चेक कर ले की जो वह फोन नंबर बता रहे हैं वह उन्हीं का है या किसी और काहै तब उनसे किसी प्रकार का व्यवहार करें अगर किसी भी प्रकार की की आशंका से ग्रस्त हो तो उनसे किसी भी प्रकार का व्यवहार ना करें साथ ही उनकी फोटो वीडियो बनाये अगर आपके साथ किसी प्रकार की जोर जबरदस्ती या बदतमीजी करते हैं तो उनकी शिकायत जिला अधिकारी जिला सूचना कार्यालय पुलिस अधीक्षक नगर कोतवाली या अपने क्षेत्र के थाने में करें ऐसे लोगों से किसी भी प्रकार का व्यवहार या लेनदेन ना करें कई आश्रमों से ऐसे लोगों की शिकायतें प्राप्त हो रही हैं की 5 से 6 की संख्या में आये थे और फोटो खींचकर वीडियो बनाकर ले गये थे साथ ही दक्षिणा भी ले गये किंतु आज तक कोई समाचार कहीं नहीं देखने के लिये मिला साथ ही यह भी ध्यान रखा जाये कि किसी वास्तविक पत्रकार या मीडिया कर्मी के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न हो पाये ताकि किसी की करणी का फल किसी और को मिले साथ ही ऐसे लोगों से भी सतर्क रहे जो कार्यकर्मों की सूचना दिये जाने आपस में शेयर करने का कार्य करते हैं वह बिना किसी अधिकार के किसी के भी प्रोग्राम में पत्रकारों की अनधिकृत रूप से संख्या बढ़ा देते हैं ऐसे पत्रकारों को तथा खानाबदोश लोगों को चिन्हित कर उनसे सतर्क रहे क्योंकि सतर्कता हटी दुर्घटना घटी।