भक्त प्रहलाद की रक्षा करने हेतु अवतरित हुए थे नृसिंह भगवान जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित नृसिंह धाम में नृसिंह जयंती के अवसर पर जयंती उत्सव बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बोलते हुए जगतगुरु रामानंदाचार्य श्री अयोध्या दास जी महाराज ने कहा भक्त प्रहलाद की रक्षा हेतु आज ही के दिन संध्याकाल में अवतरित हुए थे नृसिंह भगवान जब-जब धर्म की हानि होती है तब तब पृथ्वी पर भगवान का अवतार होता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत राजेंद्र दास महाराज ने कहा भक्ति में ही कल्याण एवम मुक्ति का मार्ग छिपा हुआ है भक्ति का मार्ग गुरु चरणों से होकर जाता है इस अवसर पर बोलते हुए महंत प्रहलाद दास महाराज ने कहा मनुष्य की आस्था श्रद्धा भक्ति मनुष्य को ईश्वर के निकट ले जाती है सत्संग उसे सत्य का बोध कराता है महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा अगर भक्त की आस्था सच्ची है तो उसकी रक्षा हेतु भगवान स्वयं पृथ्वी पर अवतरित हो जाते हैं ईश्वर में आस्था हमें ईश्वर के निकट ले जाती है इस अवसर पर महंत दुर्गादास महाराज महंत प्रेमदास महाराज सहित अनेकों संत महापुरुष तथा भारी संख्या में भक्तगण उपस्थित थे सभी ने भक्ति मय वातावरण में नृसिंह भगवान की जयंती मनायी।