भाई चारा कमेटी टिबडी की ओर से बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाए बधाई

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार (प्रदीप कुमार)12-05-2025 को विधानसभा 25 ,वार्ड नंबर 17 टिबडी क्षेत्र में भाईचारा कमेटी की और से अंबेडकर पार्क में बुद्धपूर्णिमा का पर्व धूमधाम से मनाया गया जिसमे सभी क्षेत्रवासी अपने परिवार सहित मौजूद रहे।
मुख्य अतिथि श्रद्धेय बी.आर.बौद्ध प्रदेश उपाध्यक्ष भारतीय बौद्ध महासभा रहे।
मुख्य अतिथि बी.आर.बौद्ध ने बुद्ध पूर्णिमा के शुभ अवसर पर कहा कि बुद्धत्व कोई बाहर से प्राप्त वस्तु नहीं है, वह हमारे भीतर ही विद्यमान है। जैसे कमल कीचड़ में खिलता है, वैसे ही भीतर की अशांति,अज्ञान और दुख के बीच भी प्रकाश की किरण मौजूद है। आवश्यकता है उस ज्योति को पहचानने,जागृत करने और जीवन में उतारने की।
वर्तमान समय में जब विश्व अशांति, हिंसा, तनाव और असहिष्णुता से जूझ रहा है, ऐसे में भगवान बुद्ध का करुणा, शांति और समत्व का मार्ग पहले से कहीं अधिक प्रासंगिक हो गया है। उन्होंने कहा कि करुणा ही सच्ची पूजा है। जहाँ करुणा है, वहीं धर्म है। करुणा केवल किसी के दुख को देखने का भाव नहीं, बल्कि उसे दूर करने का प्रयास भी है।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से अमित कुमार बौद्ध,एडवोकेट रविंद्र कुमार गौतम,डा संजय कुमार,डा राजकुमार छाबड़ा,एडवोकट रूप चंद आजाद,अरविन्द कुमार बौद्ध,जयंती प्रकाश,आशीष,फूल सिंह पूर्व प्रधानाचार्य, प्रदीप कुमार, राजकमल बौद्ध,पंकज बौद्ध,भंवर सिंह,विकेश कुमार,ऋषिपाल,किशोर ,रामकिशन ,गोविंद,गोपाल,मास्टर टिकेश, मंगतू ,गोपाल,राजेंद्र, सुनील,विनोद,बृजेन्द्र, कुलदीप, प्रदीप,नितिन,विजय, नरेंद्र,राजकुमार,देवेंद्र,सत्देव,महेंद्र,मोनु,हिमांशु जगारिया शंकर,परविंदर,मनोज,रोहित,संदीप,राजू,अमित,अंकित, राहुल,विकास,आकाश,कैलाश आदि सैकड़ो महिलाओ पुरुषो ने भाग लिया।