मां कामाख्या से बड़ी इस संसार में कोई शक्ति नहीं भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं मां कामाख्या बोले आचार्य ललितानन्द महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )गाजीवाला आर्य नगर में परम पूज्य गुरुदेव ज्ञान की पराकाष्ठा पर खड़े उतरने वाले ज्ञान मूर्ति संत आचार्य ललितानन्द महाराज के अथक प्रयासों से 31 शक्तिपीठों की स्थापना के साथ साथ द्वादश शिवलिंग की स्थापना भी भक्तजनों के कल्याण हेतु की जा रही है परम परम पूज्य स्वामी आचार्य ललितानन्द जी महाराज शक्तिशाक्त अखाड़े के राष्ट्रीय अध्यक्ष होने के साथ-साथ परम तपस्वी ज्ञान मूर्ति संत है उनके द्वारा सिद्ध मित्रों के माध्यम से मां कामाख्या का सिद्ध हवन गाजी वाला आर्य नगर में निरंतर चल रहा है परम पूज्य स्वामी जी की भक्तों पर अपार कृपा है कि उन्होंने 31 शक्ति पीठो की स्थापना एक ही स्थान पर कर भक्तजनों को हरिद्वार जैसे तीर्थ स्थान पर मां कामाख्या की आराधना करने का सौभाग्य प्रदान किया है।