18 August 2025

बुद्धिमान व्यक्ति हमेशा बुद्धिमान व्यक्ति से मिलता है और अज्ञानी अज्ञानी से महामंडलेश्वर संजय गिरी महाराज महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार श्री सदगुरु देव आश्रम कांगड़ी में अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए परम पूज्य अनंत विभूषित महामंडलेश्वर श्री संजय गिरी महाराज ने कहा मनुष्य पर संगत का बहुत बड़ा असर पड़ता है जिस प्रकार ज्ञानी से ज्ञानी मिलता है और नीचे बुद्धि से नीचे बुद्धि मिलता है और पापी से पापी मिलता है कहने का मतलब यह है अगर आपकी संगत अच्छी है आपके संस्कार अच्छे हैं आपके मन में भक्ति बसी हुई है तो आप हमेशा ज्ञानी व्यक्ति की संगत करेंगे किंतु अगर आपके संस्कार अच्छे नहीं है आपकी प्रवृत्ति अच्छी नहीं है तो आप अपनी प्रवृत्ति के अनुसार आपकी प्रवृत्ति के व्यक्ति से ही मिलेंगे पर हमेशा ध्यान रखना कीचड़ में पत्थर मारने से हमेशा कीचड़ आपके आंचल से लिपट जाता है मनुष्य अपनी बुद्धि प्रवृत्ति के लोगों से विचारों का आदान-प्रदान करेंगे क्योंकि आपको अच्छी संगत ग्रहण करनी ही नहीं है आपके संस्कार अच्छे हैं ही नहीं तो आपको अच्छे लोगों की संगत करने का सौभाग्य कैसे मिल जायेगा इसीलिये कहते हैं पापी से पापी मिले बहे ज्ञान की रीत और ज्ञानी से ज्ञानी मिले वह ज्ञान की प्रीत उसे मन धारण कर मेरे मीत मनुष्य के संस्कार उसके स्वभाव में बोलते हैं मनुष्य की वाणी उसके मुख से निकलने वाले वचन जिन्हें शब्द भी कह सकते हैं उसके संपूर्ण जीवन चरित्र का बखान कर देते हैं इसलिये गलत संगत धारण करने से अच्छा है कि आप एकांतवास धारण करें उससे आपका मन एकांत चित होकर प्रतिफूलित हो उठेगा और आपको अच्छे बुरे की परख करने के लियें एकांत चित होकर सोचने का अवसर मिलेगा कहने का मतलब इतना है की मान लिया अगर किसी कुत्ते ने हमारी टांग में काट लिया तो अज्ञानी व्यक्ति उसे छेड़छाड़ कर अन्य लोगों को भी काटने के लियें कुत्ते को छेडेगा या उसके साथ लाठी डंडे से वार करेगा किंतु बुद्धिमान व्यक्ति ऐसा करने से बचेगा क्योंकि वह तो पशु है किंतु ऐसे सद्विचार और ज्ञान गुरु संगत से ही प्राप्त हो सकता है गुरु कृपा बड़ी ही भव तारिणी है।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.