जल भराव, क्षतिग्रस्त मार्ग की समस्या से निजात दिलाने को शुरू किया गया हैं विकास कार्य- राजेश शर्मा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार, 26 जून मध्य हरिद्वार स्थित प्रेम नगर क्षेत्र में जल भराव व क्षतिग्रस्त हुए मार्ग कों लेकर समस्या लम्बे समय से चली आ रही थी। जिसके चलते बरसात के मौसम को देखते हुए स्थानीय निवासियों को कई दिक्कत और परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए क्षेत्र के पार्षद राजेश शर्मा द्वारा अथक प्रयास करके जल भराव वाले स्थान पर विकास कार्य को प्रारंभ करवा कर स्थानीय निवासियों को राहत देने का काम किया है जिसको लेकर स्थानीय निवासियों में समस्याओं से निजात मिलने की खुशी अलग ही दिख रही है। इस अवसर पर स्थानीय निवासियों द्वारा पार्षद राजेश शर्मा को फूल माला पहनकर उनका स्वागत किया गया. और नारियल तोड़कर कार्य का शुभारंभ कर मिठाई बाटी गई।
 
पार्षद राजेश शर्मा के द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि लंबे समय से क्षेत्र में जल भराव की समस्या, और क्षतिग्रस्त मार्ग को लेकर कई तरह की दिक्कत और परेशानियों का सामना आम जनता को करना पड़ रहा था। जिसके लिए नगर निगम हरिद्वार को प्रस्ताव बनाकर भेजा गया था, जिसके फल स्वरुप आज स्वीकृति मिलने के बाद कार्यों को प्रारंभ करवा दिया गया। जिससे आने वाली बरसात से पहले यह कार्य पूर्ण हो सके और आम जनता को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत या परेशानी का सामना न करना पड़े। क्योंकि भाजपा सरकार सबका साथ सबका विकास चाहती है।