राम नाम की प्रीत बही है राम नाम की रीत चली है और राम नाम भव पार उतारे पंडित सुमित तिवारी

विज्ञापन
सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानन्द )श्री राम नाम विश्व बैंक समिति के अध्यक्ष श्री सुमित तिवारी ने राम नाम की महिमा का गुणगान करते हुए कहा राम नाम की प्रीत लगी है राम नाम की रीत लगी है राम नाम जीवन भव धारा राम नाम के आखर में यह संपूर्ण ब्रह्मांड समाया है राम नाम की महिमा अपार राम भजे विभीषण तारे राम भजे अहिल्या तारे राम रस महिमा में डूबी सबरी राम मिले भव पार राम नाम एक प्रीत जगत की राम सुधा जीवन रस बनकर सृष्टि का उद्धार करें राम नाम की लूट लगी है लूट सके तो लूट अंतकाल पछताएगा प्राण जाएंगे छूट
 
विज्ञापन