हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27 से 30 जून तक होगी समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी-अनिल चौधरी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार दिनांक: 26 जून 2025 बहुजन समाज पार्टी की हरिद्वार जिले की सभी विधानसभा क्षेत्रों में 27 जून से 30 जून 2025 तक समीक्षा बैठक आयोजित की जाएगी। इन बैठकों में बहुजन समाज पार्टी उत्तराखंड के प्रदेश प्रभारी श्री विजय सिंह, श्री राजेन्द्र गौतम तथा प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रदीप सैनी मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।
 
इस संदर्भ में बसपा के जिला अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी द्वारा रूड़की में जिला स्तरीय पदाधिकारियों की बैठक बुलाई गई। इस बैठक में उन्होंने जिले के सभी पदाधिकारियों को उनके-उनके क्षेत्रों में समीक्षा बैठकों की तैयारी और सफल आयोजन की जिम्मेदारी सौंपी। साथ ही यह निर्देश दिया गया कि ज्यादा से ज्यादा युवाओं को पार्टी की सदस्यता दिलाई जाए और पुराने साथियों को भी इन बैठकों में आमंत्रित किया जाए।
रूड़की में आयोजित इस बैठक में जिला महासचिव श्री विनोद जी, जिला सचिव श्री रोहित जी, जिला कोषाध्यक्ष श्री मोहर सिंह, लोकसभा प्रभारी श्री तुलसीराम, विधानसभा प्रभारी श्री धनराज वर्मा तथा विधानसभा अध्यक्ष श्री सोनी कुमार समेत अन्य पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।
जिला अध्यक्ष श्री अनिल चौधरी ने कहा कि इन समीक्षा बैठकों के माध्यम से संगठन को जमीनी स्तर पर और मजबूत करने का प्रयास किया जाएगा।
सम्पर्क अनिल चौधरी जिला अध्यक्ष,बहुजन समाज पार्टी हरिद्वार