सतगुरु के पावन वचन हमारे मानव जीवन को सार्थक कर देते हैं श्री महंत जय रामदास महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 6 जुलाई 2025 को श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्त ऋषि आश्रम हनुमान मंदिर ब्रह्मपुरी हरिद्वार में अपने श्री मुख से भक्तजनों के बीच उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत जयराम दास जी महाराज ने कहा सतगुरु तारण हार है सतगुरु मेरे राम सतगुरु परम अवतार है सतगुरु ही घनश्याम इस पृथ्वी लोक पर भक्तों के सच्चे पथ दर्शक गुरुदेव होते हैं गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर भक्तजनों के बीच ज्ञान की गंगा बहाते हुए श्री महंत जय रामदास महाराज ने कहा मनुष्य के जीवन पर संगत का बहुत बड़ा प्रभाव पड़ता है अगर आप किसी नशेड़ी की संगत करेंगे तो एक दिन नशे की लत में पड़ जायेगे और अगर साधक संत महापुरुषों की संगत करेंगे तो भवसागर पार हो जायेगे सतगुरु के रूप में भगवान हमारे मार्गदर्शन हेतु इस पृथ्वी लोक पर आते हैं जो धर्म कर्म के माध्यम से पूजा पाठ यज्ञ अनुष्ठान के माध्यम से हमारा लोक एवम परलोक दोनों सुधार देते हैं और हमें भगवान राम के चरणों तक पहुंचाने की युक्ति बता देते हैं