29 August 2025

भक्ति मनुष्य जीवन की सबसे बड़ी निधि स्वामी ऋषि रामकृष्ण महाराज

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार 7 जुलाई 2025( वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) खड़खड़ी स्थित श्री निर्धन निकेतन आश्रम में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए ट्रस्ट के परमाध्यक्ष स्वामी ऋषि रामकृष्ण जी महाराज ने कहा भक्ति मनुष्य के जीवन की सबसे बड़ी निधि है भक्ति के माध्यम से ही ईश्वर तक पहुंचा जा सकता है भक्ति ही मनुष्य का लोक एवम परलोक सुधारने का माध्यम है जिसकी भगवान में आस्था होती है भगवान उसके हृदय में वास करते हैं भगवान श्री कृष्णा और माता यशोदा के बीच पुत्र और माता के प्रेम का वर्णन करते हुए भक्तों भक्तों के जीवन में आनंद की वर्षा की इस अवसर पर नरेंद्र कपूर राजेश कपूर नरेंद्र गोयल आदि ने कथा व्यास से आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर महंत जगजीत सिंह महाराज महंत मोहन सिंह महाराज स्वामी शिवानंद महाराज डॉ महंत हरिहरानंद महाराज महंत दुर्गादास महाराज महंत दिनेश दास महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष तथा भक्तगण उपस्थित थे सभी ने पावन कथा का श्रवण कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.