29 August 2025

हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन, एबु हिप एवं सीएफएफपी,सीएफएफपी श्रमिक यूनियन एवं सेंट्रल फाउंड्री फोर्स वर्कर्स यूनियन द्वारा पूनम कैंथोला उप प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन दिया गया

विज्ञापन

 

 

 

 

 

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार पिछले कुछ दिनों से भेल उपनगरी में तस्कर हाथी ने उत्पात मचा रखा है। तस्कर हाथी के उत्पादन से दुखी होकर हैवी इलेक्ट्रिकल वर्कर्स ट्रेड यूनियन, एबु हिप एवं सीएफएफपी,सीएफएफपी श्रमिक यूनियन एवं सेंट्रल फाउंड्री फोर्स वर्कर्स यूनियन और सैकड़ो यूनियन के पदाधिकारी एवं भेल निवासियों द्वारा दिनांक 8 .7.25 को वन अधिकारी हरिद्वार उत्तराखंड का घेराव करते हुए एक ज्ञापन पूनम कैंथोला उप प्रभागीय वन अधिकारी हरिद्वार दिया गया, जिसमें यूनियन और भेल उप नगरी में रहने वाले लोगों का कहना है की यह तस्कर हाथी जो की रोज एक ही मार्ग द्वारा भेल उप नगरी में घुसता है। तथा तोड़फोड़ करता है पिछले कुछ दिनों में हाथी द्वारा आवास संख्या 9, 11 व 5 एफ टाइप-2, सेक्टर-1, ट्रेनिंग स्कूल, शिवडेल स्कूल के पास तथा मेडीकल कालोनी के कई आवासों की दीवार को क्षतिग्रस्त्र किया है एवं इसके अलावा भी कई स्थानों पर दीवारों को तोड़ा है। हाथी का मुख्य मार्ग मेडिकल कॉलोनी होते हुए सेक्टर 1 मस्जिद, सिंगल स्टोरी, पीठ बाजार के रास्ते से होते हुए सेक्टर 1 के मध्य में घुसता है तथा रास्ते में आने वाली हर रुकावट को चाहे वह किसी का घर हो उसमें लगी हुई तार बाढ़ हो या गेट हो सभी को तोड़ता हुआ आगे बढ़ता है जिससे भेल उपनगरी में रहने वाले सभी निवासी भयभीत है की कब उनके सोने के पश्चात हाथी आए और उनके घरों को तोड़ जाए जिससे उन्हें भारी जनधन की हानि का सामना करना पड़े इस कारण भेल उप नगरी के निवासी रात्रि में सोने से भी डर रहे हैं। हाथी का रौद्र रूप को देखते हुए यदि भेल उपनगरी का कोई निवासी यदि हाथी की चपेट में आ गया तो हाथी अवश्य ही उसे भारी क्षति पहुंचाएगा। पूर्व में भी हाथी एक कर्मचारी को व कई अन्य व्यक्तियों को भी जान से मार चुका है।
जिससे उपनगरी में दहशत का माहौल व्याप्त रहा, काफी देर तक यह उत्पाती हाथी क्षेत्र में घूमता रहता है तथा बार-बार सूचना देने के बाद भी हाथी को विस्थापित करने के सापेक्ष में कोई भी कार्यवाही सुनिश्चित नहीं की गई। सभी यूनियनों द्वारा ज्ञापन में वन अधिकारी हरिद्वार से मांग किया कि उपरोक्त समस्त को दृष्टिगत् रखते हुये उत्पाती हाथी को चिह्नित करते हुये उसे उपनगरी से कहीं दूर जंगल में छोड़ा जाये। जिससे उपनगरीवासी भयमुक्त होकर जीवन-निर्वहन कर सकें यूनियन और भेल उप नगरी के निवासियों ने वन निरीक्षक को आज चेतावनी दी है कि एक सप्ताह के भीतर इस हाथी का कुछ नहीं किया गया तो यूनियन तथा भेल कर्मचारी के परिवारजन अनिश्चितकाल के लिए वन विभाग के दफ़्तर में धरना देंगे। इस अवसर पर विकास सिंह, रवि कश्यप, कुमुद कुमार श्रीवास्तव, अतुल मिश्रा, सचिन चौहान, राज कुमार, डी के दस, मोहित शर्मा, लक्ष्मी प्रसाद, बलवीर सिंह रावत, नवीन गिरी, सत्येंद्र प्रताप सिंह अरविंद कुमार, अशोक सिंह, भवानी प्रसाद, राजकुमार प्रजापति, राम अवध यादव, जितेंद्र सिंह, नवीन गिरी, मोहित शर्मा , जागेश चंद पाल सतेंद्र सिंह संजय सिंह , सुनील कुमार, सुमित गर्ग प्रह्लाद चौहान, दिलीप दास, जयशंकर सिंह, इंद्रजीत यादव धन्यवाद, अजय सिंह , चंद्र मोहन बघेल,अरुण चौधरी बाबूराम, नवीन कुमार, संजय सिंह, अंशुमान मिश्रा, धर्मेश गुप्ता, मोहन, गुलशन गुप्ताआदि पदाधिकारी मौजूद थे।

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.