परम पूज्य गुरुदेव भक्तों पर करेंगे ज्ञान की वर्षा भक्तो का तन मन होगा गुरु भक्ति में पावन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद ) श्यामपुर स्थित भक्ति तीर्थ श्री श्याम वैकुंठ धाम के परमाध्यक्ष ज्ञान मूर्ति श्री महंत श्यामसुंदर जी महाराज के पावन श्री मुख से गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्तजन ज्ञान की अमृत वर्षा का पान करेंगे चलो चले तपोभूमि हनुमान शिव मंदिर सभापुर दिल्ली दरबार जहां बालाजी के श्री चरणों में भक्तजनों द्वारा लगाई गई अर्जियां गुरुदेव बाचेंगें 13 जुलाई 2025 को तन भीगेगा मन भीगेगा ज्ञान की होगी अमृत वर्षा गुरुदेव के रूप में राम मिलेंगे श्याम मिलेंगे भक्ति रस की सरिता बहेगी संतो के होंगे पावन दर्शन सभी भक्तजनों से विनम्र निवेदन है कि गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भक्ति रस में डूबने के लियें सभापुर दिल्ली दरबार पहुंच कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ करें