टीएचडीसी सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से आदर्श टिहरी नगर पथरी में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया।

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार टीएचडीसी सीएसआर कार्यक्रम के अंतर्गत सेवा टीएचडीसी के सौजन्य से आदर्श टिहरी नगर पथरी में निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया गया। यह उद्घाटन टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड के नोडल अधिकारी श्री अमन कुमार एवं ग्राम प्रधान श्री मंजीत खरोला द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष श्री लखबीर सिंह सहित कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 
यह प्रशिक्षण केंद्र आगामी चार माह तक संचालित होगा जिसमें क्षेत्र की महिलाओं को सिलाई का निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा, ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें। कार्यक्रम में स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की सराहना की और अधिक से अधिक महिलाओं को इससे जोड़ने का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में अपने संबोधन में कार्यक्रम के नोडल अधिकारी श्री अमन कुमार ने कहा कि टीएचडीसी हमेशा से सामाजिक विकास एवं महिला सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध रहा है। इस सिलाई केंद्र के माध्यम से महिलाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे और वे आत्मनिर्भर बन पाएंगी।
इस अवसर पर आदर्श युवा समिति के अध्यक्ष, श्री लखबीर सिंह ने कहा कि हमारा प्रयास है कि इस तरह के प्रशिक्षण से महिलाएं घर पर ही स्वरोजगार शुरू कर सकें। टीएचडीसी का सहयोग इस दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान श्री मंजीत खरोला ने कहा ग्राम पंचायत की प्राथमिकता है कि गांव की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। इस प्रकार के प्रशिक्षण से महिलाएं न सिर्फ घर की आर्थिक मदद करेंगी,बल्कि समाज में एक नई पहचान भी बनाएंगी।
कार्यक्रम का संचालन श्री नितिन बड़ोनी द्वारा किया गया । कार्यक्रम में संचालक संस्था से पवन कुमार, रेखा रानी, ज्योति, रंजन कुमार और प्रशिक्षाणार्थी आशा देवी, संगीता,कंचन,प्रीति,पूजा,सुनिता,पिंकी,ममता,संजना,अंजली, अनीता,रीना,गीता, मंजू,उर्मिला, मनीषा,मीनाक्षी आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।