पौड़ी पुलिस ने भारी बारिश के बीच चलाया 24 जिंदगियों का रेस्क्यू ऑपरेशन, संयुक्त ऑपरेशन में बचाई जिंदगियां

विज्ञापन

पौडी गढ़वाल, थाना लक्ष्मणझूला पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह के द्वारा मानसून ओर बरसाती सीजन के दृष्टिगत जनपद के सभी थाना प्रभारीयो को आवश्यक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए हैं जिसके तहत पुलिस कप्तान ने मौसम विभाग द्वारा जारी की जा रही है अलर्ट को देखते हुए भी हर थाने में आवश्यक आपदा उपकरणों की तैयारी के साथ पुलिस टीम को स्टैंडबाय पर रहने के निर्देश भी दिए गए है ,ऐसा ही एक मामला देर रात लक्ष्मण झूला क्षेत्र में सामने आया है जिसमें बीती रात थाने को करीब नो बजे में कंट्रोल रूम 112 पर सूचना प्राप्त हुई की चौबीस श्रदालुओं का एक दल जिसमें अधिकतर छोटे बच्चे शामिल है और नीलकंठ महादेव के दर्शन के पश्चात पैदल मार्ग से वापस ऋषिकेश आ रहे थे और सभी यात्री पशु लोक बैराज से कोठार गांव नीलकंठ पैदल सड़क पर जंगली मार्ग में रास्ते पर कही दिशा भ्रम के पश्चात रास्ता भटक गए है सूचना पर पुलिस कप्तान पौड़ी लोकेश्वर सिंह द्वारा थानाध्यक्ष लक्ष्मण झूला को आवश्यक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाने के निर्देश दिए गए,जिस पर थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला संतोष पैथवाल द्वारा थाने पर दो अलग-अलग विशेष टीमों का गठन करते हुए एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम से भी संपर्क स्थापित कर संयुक्त टीम का गठन किया गया,ओर जंगल में रास्ता भटके दल से संपर्क स्थापित करने का प्रयास किया गया लेकिन उस क्षेत्र में नेटवर्क ओर तकनीकी कारण से रास्ता भटके हुए श्रदालुओं से संपर्क नहीं हो पा रहा था ओर पैदल मार्ग पर लगातार बारिश चल रही थी उसके पश्चात पुलिस टीम को कुछ फोन नंबर भटके हुए बच्चों के प्राप्त हुए तो उनको थानाध्यक्ष लक्ष्मणझूला द्वारा त्वरित ही सर्विलेंस पर लेकर लोकेशन लिया गया ओर तकनीकी टीम से उस क्षेत्र की नेटवर्क मैपिंग करवाई गई जिससे पुलिस का सभी चौबीस श्रदालुओं से संपर्क हो पाया ओर पुलिस ने सभी को धैर्य रखने ओर पुलिस टीम के मौके पर पहुंचने तक ढांढस बंधवाया ओर सभी के साथ व्हाट्सएप लोकेशन के साथ भी को-ऑर्डिनेट में बात करते रहे,साथ ही संयुक्त टीम ने आपदा उपकरणों के साथ पुलिस , एसडीआरएफ और वन विभाग की टीम भी मौके के लिए रवाना की गई ओर मार्ग में कोऑर्डिनेट करने के पश्चात उक्त सभी यात्रियों से संपर्क हो गया,बताते चले की बीती रात में पैदल मार्ग पर घन घोर अंधेरा होने के कारण से लगातार बारिश भी तेज हो रही थी, संयुक्त टीम के यात्रियों के समीप पहुंचते ही सभी का पुलिस, एसडीआरएफ ओर वन विभाग के द्वारा रेस्क्यू कर लिया गया , सभी यात्रियों ने ऐसे घड़ी में मदद मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा और तत्पश्चात् सभी को लेकर पशुलोक बेराज पर लाया गया जहां पर यात्रियों ने उत्तराखंड पुलिस का धन्यवाद दिया जिसके बाद सभी को सुरक्षित उनके घर को रवाना कर दिया गया है सभी यात्री ऋषिकेश ओर ज्वालापुर हरिद्वार क्षेत्र के रहने वाले थे ,रेस्क्यू किए गए बच्चों के परिवार जनों द्वारा मौके पर अपने नौनिहालों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए पौड़ी पुलिस, एसडीआरएफ ओर वन विभाग का सहृदय धन्यवाद ज्ञापित किया है और आभार व्यक्त किया है,संयुक्त टीम में उप निरीक्षक राजेश असवाल चौकी प्रभारी चीला,का0 चंद्रशेखर पीआरडी जवान तेज सिंह तथा वन विभाग से

टीम लीडर रंजना सिंह,मोहित कुमार , बसंत कुमार आशीष रावत, विपिन कुमार वाहन चालक मनोज कुमार और एसडीआरएफ यूनिट सेअपर उप निरी0 महावीर सिंह,हेड का0 किशोर कुमार,शिवम्,अजय सतीश पांडे शामिल रहे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.