17 August 2025

आश्रम बाबा जोध सचियार मे प्रवीण कंसल के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

हरिद्वार भूपतवाला दुधाधारी मंदिर के सामने प्रसिद्ध आश्रम बाबा जोध सचियार में संगरूर से आये डॉ प्रवीण कंसल ने बड़ी ही सादगी के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन कर संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच अपना जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों की संगत का सौभाग्य प्राप्त होता है इस पावन नगरी हरिद्वार में दो प्रकार की गंगा बहती हैं एक तो पतित पावनी मां गंगा है जो तन मन पावन करने के साथ-साथ मनुष्य को पाप मुक्त कर देती हैं दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती है जो उस ज्ञान का वर्ण कर लेता है उसका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के व्यवस्थापक श्री सुधीर बयान ने कहा संत महापुरुष गुरुजनों की संगत मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देता है साथ ही गुरु जनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री डॉ प्रवीण कंसल ने कहा संत महापुरुषों के पावन दर्शन से मेरे भाग्य का उदय हो गया है इस पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर जन्म दिवस के अवसर पर संत महापुरुषों को भोजन करा कर मुझे परम सुख की अनुभूति हो रही है इस अवसर पर कई सौ संत महापुरुषों ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया श्री डॉ प्रवीण कंसल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रमा कंसल जी के साथ गुरु धाम आश्रम बाबा जोध सचियार में पधारे हुए थे।

 

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.