आश्रम बाबा जोध सचियार मे प्रवीण कंसल के जन्मदिवस के अवसर पर विशाल संत समागम तथा भंडारे का आयोजन

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार भूपतवाला दुधाधारी मंदिर के सामने प्रसिद्ध आश्रम बाबा जोध सचियार में संगरूर से आये डॉ प्रवीण कंसल ने बड़ी ही सादगी के साथ एक विशाल भंडारे का आयोजन कर संत महापुरुषों की गरिमा मय उपस्थित के बीच अपना जन्म दिवस मनाया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी पुरुषोत्तम दास महाराज ने कहा वे लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संत महापुरुषों की संगत का सौभाग्य प्राप्त होता है इस पावन नगरी हरिद्वार में दो प्रकार की गंगा बहती हैं एक तो पतित पावनी मां गंगा है जो तन मन पावन करने के साथ-साथ मनुष्य को पाप मुक्त कर देती हैं दूसरी गंगा संत महापुरुषों के श्री मुख से ज्ञान के रूप में बहती है जो उस ज्ञान का वर्ण कर लेता है उसका मानव जीवन धन्य तथा सार्थक हो जाता है इस अवसर पर बोलते हुए आश्रम के व्यवस्थापक श्री सुधीर बयान ने कहा संत महापुरुष गुरुजनों की संगत मनुष्य का लोक एवं परलोक दोनों सुधार देता है साथ ही गुरु जनों से प्राप्त होने वाला ज्ञान मनुष्य के भाग्य का उदय कर देता है इस अवसर पर बोलते हुए श्री डॉ प्रवीण कंसल ने कहा संत महापुरुषों के पावन दर्शन से मेरे भाग्य का उदय हो गया है इस पतित पावनी मां गंगा के पावन तट पर जन्म दिवस के अवसर पर संत महापुरुषों को भोजन करा कर मुझे परम सुख की अनुभूति हो रही है इस अवसर पर कई सौ संत महापुरुषों ने आयोजित विशाल भंडारे में भोजन प्रसाद ग्रहण किया श्री डॉ प्रवीण कंसल अपनी धर्मपत्नी श्रीमती रमा कंसल जी के साथ गुरु धाम आश्रम बाबा जोध सचियार में पधारे हुए थे।