भक्तों को माता चंडी देवी के दर्शनों में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो हम इस बात के लिये भक्तों की सेवा में सदैव तत्पर महंत भवानी गिरी महाराज

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 25 अगस्त 2025 (वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोजानंद) विश्व प्रसिद्ध मां चंडी देवी मंदिर हरिद्वार में माता के दर्शनों हो हेतु पधारने वाले भक्तजनों को माता के दर्शनों में किसी प्रकार का विलंब या असुविधा न हो हम इस बात के लिये सदैव भक्तजनों की सेवा में तत्पर रहते हैं माता चंडी देवी भवानी के दर पर आने वाले भक्तजन माता के दर्शन कर अपनी मनतो की पूर्ति के बाद हंसते गाते अपने गंतव्य की और जाते हैं जिसकी माता की भक्ति में आस्था होती है माता सदैव ऐसे भ। क्तों को मनोवांछित फल प्रदान करती हैं हरिद्वार जैसे पावन तीर्थ पर मां गंगा में स्नान करने के बाद भक्तजन आस्था लेकर मां चंडी देवी के दर्शन हेतु आते हैं हम सब उनके सेवक हैं और इस बात का ध्यान रखते हैं कि किसी भी भक्त की भावना आहत न हो और उन्हें सुलभता के साथ माता के दर्शन हो वह प्रसन्न मन से माता की आराधना करने के बाद प्रसन्न होकर अपने गंतव्य की और प्रस्थान करें।