साधु संतों की बैठक में निर्मल संतपुरा आश्रम में छाया कोतवाल गगन देव द्वारा अपशब्द कहे जाने का मुद्दा

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार 25 अगस्त 2025 को कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम में साधु संतों की हुई बैठक में षड्दर्शन साधु समाज का आह्वान करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानन्द महाराज की अध्यक्षता में बैठक शुरू हुई जिसमें अनेकों आश्रम मठ मंदिर अखाड़ों से आये महामंडलेश्वर महंत श्री महंत तथा संत महापुरुषों ने भाग लिया बैठक में कोतवाल गगन देव गिरी महाराज द्वारा कुछ संत महापुरुषों को कह गये अभद्र शब्द की एक शब्दों में निंदा की गई तथा उन्हें कोतवाल पद से विरक्त करने के निर्णय पर ध्वनि मत से
 
सभी ने सहमति प्रदान की महंत स्वामी सत्यव्रतानंद महाराज ने भंडारे तथा धार्मिक कार्यक्रमों में पत्रकारों के भारी संख्या में बिना निमंत्रण के घुस जाने पर आपत्ति व्यक्त की गई तथा संत समाज से इस पर गंभीरता से निर्णय लेने का आह्वान किया गया श्री महंत विष्णु दास महाराज ने कहा संत महापुरुष सनातन के सच्चे पथदर्शक हैं उन से किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार असहनीय है इस अवसर पर बोलते हुए निर्मल संतपुरा के महंत श्री जगजीत सिंह जी महाराज ने कहा साधु समाज की एकता एवं अखण्डता पर किसी भी प्रकार का प्रहार बर्दाश्त नहीं किया जायेगा श्री महंत रघुवीर दास महाराज ने कहा संत महापुरुषों को एकजुट होकर संगठित होकर रहना चाहिये संत महापुरुषों के साथ अगर कोई कथित व्यवहार या अपशब्दों का प्रयोग करता है तो वह असहनीय है इस अवसर पर बाबा हठयोगी महाराज श्री महंत विष्णु दास महाराज महामंडलेश्वर प्रबोधानन्द महाराज महंत मोहन सिंह महाराज महंत जगजीत सिंह महाराज स्वामी श्रवण दास महाराज महामंडलेश्वर गंगादास महाराज महामंडलेश्वर ललित आनंद महाराज महंत प्रेमानंद महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत रवि देव महाराज महंत दिनेश दास महाराज महंत जयरामदास महाराज महामंडलेश्वर राम मुनि महाराज महंत श्रुति क्षण मुनि महाराज महंत कमलेश्वरानंद महाराज सहित भारी संख्या में संत महापुरुष उपस्थित थे।