25 August 2025

उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सफाई मजदूरो की एक विशाल जनसभा माता ललीता देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई

विज्ञापन

 

 

सम्पादक प्रमोद कुमार 

हरिद्वार, उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के आह्वान पर सफाई मजदूरो की एक विशाल जनसभा माता ललीता देवी मंदिर प्रांगण में आयोजित की गई जिसमें कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं पर विस्तार पूर्वक विचार किया गया तथा यह भी निर्णय लिया गया भविष्य में माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर अगर चलना पड़ा तो सभी को तैयार रहना होगा सभा को संबोधित करते हुए उत्तराखंड निकाय कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के संयोजक राजेंद्र श्रमिक ने कहा कि आज पूरे प्रदेश के अंदर सफाई कर्मचारियों के पदों को मृत कैडर में डाल कर समाप्त कर दिया गया है उन पदों को बहाल किया जाए और जितने भी हमारे कर्मचारी आउटसोर्स ठेकेदारी मौहला स्वच्छता समिति संविदा में लगे उनको वरिष्ठता के आधार पर भरा जाए निकायों में आउटसोर्स कर्मचारी का ठेकेदारों के द्वारा शोषण चरम सीमा पर है इसको समाप्त करते हुए नगर निकाय सीधी भर्ती करें जिससे कि कर्मचारियों का शोषण ना हो सभा को पूर्व दर्जा राज्यमंत्री श्री संतोष गौरव ने संबोधित करते हुए कहा कि माननीय पुष्कर धामी के द्वारा कर्मचारियों का 5 लाख का बीमा एवं आउट सोर्स कर्मचारियों का चार लाख का बीमा रु015000 वेतन अभी हाल ही में वन टाइम सेटलमेंट के अंतर्गत मृतक आश्रित को नौकरी देने जैसी समस्याओं का समाधान किया है उसके लिए हम माननीय मुख्यमंत्री जी का आभार व्यक्त करते हैं सभा को मोर्चा के मुख्य संयोजक सुरेंद्र तेश्वर ने संबोधित करते हुए कहा की हम सब मजदूरों को इसी तरह एकता के सूत्र में बंध कर रहना है मोर्चा आपकी हर एक समस्याओं के निदान करने के लिए काम कर रहा है और कर्मचारियों की समस्याओं को लगातार लड़ता रहा है अगर आप सबकी एकता व सहयोग इसी तरह मिलता रहा तो जो भी आप लोगों की समस्या हैं उसका निदान माननीय मुख्यमंत्री जी से मिलकर कराया जाएगा इसके लिए अगर हमें माननीय मुख्यमंत्री जी के आवास पर अपनी बात करने की भी आवश्यकता पड़ी तो हम सब लोगों को तैयार रहना होगा मोर्चा हमेशा आपके साथ है और साथ रहेगा सभा में मोर्चा के नेता प्रवीण तेश्वर, सालेकचंद,नानक चंद पीपल,राजू खैरवाल ,प्रवीण कुमार बागड़ा, मनोज छाछर,,बलराम चौटाला, अनमोल बिरला,आशीष कालरा, दीपक तेश्वर, कुलदीप सोनी, कुलदीप कांगड़ा,जुगनू कांगड़ा,राजेश खेरवाल, प्रदीप खैरवाल, काका हवलदार, दीपक चावरिया, आनंद कांगड़ा जीत सिंह,शिवालिक नगर पालिका के शाखाअध्यक्ष सनी कुमार महामंत्री अजीत कुमार,संजय घावरी,सुनील कुमार बिडलान, विशाल खैरवाल,लोकेश चौटाला,मोनिका, दीपा,आरती,पूनम,कन्हैया ,सुनीता, नीलम,नीतू,सीमा,रेखा,अनिल,काला, आलोक, आदि भरी संख्या में उपस्थित थे।सभा का संचालन मजदूर साथी जितेंद्र तेश्वर ने किया ।

विज्ञापन

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.