हाईटक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट मे शिक्षक दिवस समारोह धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया-श्रीमति शिवानी

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,हाईटक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट मौ.मैदानियान ज्वालापुर हरिद्वार मे पूर्व राष्टपति सर्वपल्ली डाॅ.राधाकृष्णन का जन्मदिन शिक्षक दिवस बडे ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
कार्यक्रम का शुभारंभ श्रीमति शिवानी पत्नी मनोज कुमार संस्थापक हाईटक कम्प्यूटर इंस्टीट्यूट एवं शिक्षक रिद्धिमा शर्मा ने संयुक्त रूप से पूर्व राष्टपति शिक्षाविद सर्वपल्ली डाॅ.राधाकृष्णन के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर एवं केक काटकर किया गया।
श्रीमति शिवानी ने शिक्षक दिवस की सभी देश व प्रदेश वासियो को शुभकामनाए बधाई दी उन्होने कहा कि शिक्षा के बिना समाज अधूरा है।शिक्षा ही समाज को सभ्य और शालीन बनाती है। उन्होने कहा कि
गुरु समान दाता नही,याचक शिष्य समान।
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दीन्हीमान
इंस्टीट्यूट की शिक्षिका रिद्धिमा शर्मा ने शिक्षक दिवस की सभी देश व प्रदेश वासियो को शुभकामनाए बधाई दी तथा शिक्षक दिवस के इतिहास पर प्रकाश डालते हुए बताया कि महान शिक्षाविद डॉ.सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्म दिवस पांच सितम्बर को शिक्षक दिवस के रूप मे मनाया जाता है।
उन्होने बताया कि यदि समाज को सशक्त बनाना है तो शिक्षा को भी सशक्त बनाना होगा।शिक्षक समाज के पथ-प्रदर्शक होते है।शिक्षक बच्चो को शिक्षित करने के साथ-साथ अनुशासन श्रेष्ठ संस्कार और जीने की कला सिखाते है।
इस अवसर पर विद्यार्थियो द्वारा अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। विद्यार्थियो ने श्रीमति शिवानी एवं शिक्षिका रिद्धिमा शर्मा का पुष्प गुच्छ भेंट कर ओर उपहार देकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से श्रीमति अंजू ,श्रीमति डोली,प्रमोद कुमार, मनतशा,विकास,प्रियांशु, तरुण, दीपक,मुस्कान,इलमा, अंशिका,शमशुदा,वेदिका दुबे आदि उपस्थित हुए।