संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है- रुद्रा राजू

सम्पादक प्रमोद कुमार
हरिद्वार,प्रेस क्लब मे पत्रकारों से प्रेस वार्ता करते हुए सीडबल्सी मेंबर रुद्रा राजू ने बताया की प्रदेश में संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस संगठन सृजन कार्यक्रम चला रही है। जिसके लिए पार्टी संगठन ने ऑब्जर्वर भी नियुक्त किए हैं। हरिद्वार में ग्रामीण कांग्रेस जिला अध्यक्ष के चुनाव के लिए हरिद्वार पहुंचे ऑब्जर्वर सीडब्लूसी मेंबर रुद्रा राजू ने हरिद्वार प्रेस क्लब में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। स्थानीय कांग्रेस नेताओं के साथ प्रेस कांफ्रेंस करने पहुंचे ऑब्जर्वर ने संगठन सृजन कार्यक्रम की रूपरेखा के बारे में बताया। कांग्रेस नेताओं का कहना है कि जिला और ब्लॉक स्तर तक संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस के सक्रिय और समर्पित कार्यकर्ताओं को अहम पदों की जिम्मेदारी दी जाएगी। सभी के साथ रायशुमारी कर 6 नामों का पैनल केंद्रीय संगठन को भेजा जाएगा।