हरिद्वार सावन ज्योत महोत्सव पानीपत सावन जोत सभा द्वारा हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया

हरिद्वार 21 अगस्त 2023,हरिद्वार सावन ज्योत महोत्सव पानीपत सावन जोत सभा द्वारा हरिद्वार में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ आयोजित किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी हरि चेतनानंद महाराज महाराज ने कहा ज्योति पर्व प्रकाश और ज्ञान का एक महापर्व है मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में यह भव्य आयोजन प्रतिवर्ष सावन ज्योत महोत्सव पानीपत सावन जोत सभा द्वारा आयोजित किया जाता है जिसमें देशभर के जोत प्रेमी भाग लेने के लिए विश्व प्रसिद्ध पावन नगरी मां गंगा के पावन तट हरिद्वार पधारते हैं तथा मां गंगा में जोत का समर्पण करते हैं दीप प्रज्वलित कर दीप उत्सव मनाते हैं यह देश और समाज की खुशहाली का पर्व है ऐसे पावन कार्य देश और समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं इस अवसर पर बोलते हुए पानीपत सावन जोत सभा के प्रधान तथा सभा के अन्य पदाधिकारी एक संयुक्त बयान जारी कर श्री राजेश सूरी चेयरमैन कृष्ण लाल खट्टर महामंत्री संजय बत्रा कोषाध्यक्ष महेंद्र गंगवानी महाप्रबंधक सोमनाथ वधवा ने सभी आगंतुकों का हार्दिक अभिनंदन किया और कहा समाज और देश के उत्थान के लिए हमारी सभा प्रत्येक वर्ष यह पावन पर्व आयोजित कर देश की एकता एवं अखंडता का परिचय देते हैं देश की खुशहाली के लिए भगवान हनुमान जी मां गंगा जी से प्रार्थना करते हैं कि हमारा समाज और देश निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर होता रहे इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर श्री महंत दुर्गा दास जी महाराज ने कहा ऐसे पावन कार्य समाज में पावनता का माहौल स्थापित करते हैं श्री महंत विष्णु दास जी महाराज ने कहा सावन ज्योत महोत्सव हरिद्वार में प्रत्येक वर्ष किसी त्योहार से कम नहीं होता देश के कोने कोने से आने वाले जोत प्रेमी और स्थानीय नागरिक इस कार्यक्रम में बड़े ही उत्साह के साथ भाग लेते हैं इस अवसर पर पूर्व चेयरमैन श्री सतपाल ब्रह्मचारी श्री महंत ऋषिशवरानंद अशोक मेहता पूर्व कैबिनेट कैबिनेट मंत्री श्री मदन कौशिक महा प्रबंधक सुनील अरोड़ा भैया राहुल चौधरी श्री वीरेंद्र बुल्लेशाह श्री कृष्ण लाल अग्रवाल श्री विकास पाहवा श्री जगदीश लाल पाहवा सरदार बलजीत सिंह महंत अरुण दास जी महाराज सहित अनेकों लोगों ने अपने ओजस्वी विचार प्रस्तुत किए