24 October 2025

हरिद्वार महायोजना -2041(प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर मायापुर स्थित भल्ला इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी

विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार

सम्पादक प्रमोद कुमार

 

हरिद्वार दिनांक 16.10.2025 में हरिद्वार महायोजना -2041(प्रारूप) पर प्राप्त आपत्ति एवं सुझावों पर मायापुर स्थित भल्ला इण्टर कॉलेज में सुनवाई की गयी। सुनवाई उपाध्यक्ष, हरिद्वार-रूड़की विकास प्राधिकरण की अध्यक्षता में गठित समिति, जिसमें प्रभागीय वनाधिकारी, हरिद्वार, नगर आयुक्त, नगर निगम, हरिद्वार, मुख्य नगर एवं ग्राम नियोजक, उत्तराखण्ड (सदस्य/समिति सचिव) पुलिस अधीक्षक (यातायात एवं परिवहन) हरिद्वार, अधिशासी अभियन्ता, लोक निर्माण विभाग, हरिद्वार तथा सिंचाई खण्ड, हरिद्वार सदस्य है, के द्वारा सम्पन्न की गयी। सुनवाई स्थल पर बडी संख्या में आपत्तिकर्ता उपस्थित थे, उन्हें सुना गया।

विज्ञापन
Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.