सतेन्द्र कुमार ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर्स फेडरेशन के ज्वालापुर ब्लाक अध्यक्ष बनाए गए
                
विज्ञापन

सम्पादक प्रमोद कुमार
 
हरिद्वार ऑल इंडिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड जनपद हरिद्वार द्वारा सतेन्द्र कुमार पुत्र स्व. चमनलाल को ब्लाक ज्वालापुर बीएचईएल के अध्यक्ष एवं सुनील कुमार शर्मा पुत्र स्व.गोपाल शर्मा को ब्लाक नारसन के अध्यक्ष पर नियुक्त गया।
इस अवसर पर नवनियुक्त ब्लाक अध्यक्ष सतेन्द्र कुमार ने कहा कि शीर्ष नेतृत्व द्वारा जो जिम्मेदारी सौंपी गई है मे उस खरा उतरने का भरपूर प्रयास करुंगा उन्होने कहा कि आल इंडिया फेयर प्राइस शाॅप डीलर्स फेडरेशन उत्तराखंड के संगठन को मजबूत करने का कार्य करुंगा।
	
विज्ञापन
                            
                        
	                    
                        
