भाई बहनों के प्रेम के प्रतीक का त्योहार रक्षाबंधन हरिद्वार में बड़े हर्षोल्लास व धूमधाम से मनाया गया :- श्यामल कुमार

विज्ञापन

प्रमोद कुमार,हरिद्वार 31 अगस्त 2023 को हरिद्वार  के सम्पूर्ण जिलेभर में रक्षाबंधन का पर्व पारम्परिक रीति-रिवाजों के अनुसार हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। बहनों ने अपने भाईयों की कलाई पर राखी बांधी और उनका मुंह मीठा कराया। भाईयों ने भी नेक के तौर पर अपनी बहनों को पैसे व गिफ्ट आइटम दिये और उनकी रक्षा करने का संकल्प लिया।

 

रक्षाबंधन का त्योहार हिंदू धर्म का ऐसा त्यौहार है जिसे भाई बहन के प्रेम का प्रतीक माना जाता है इस दिन भाई अपने बहन की जीवन पर रक्षा करने का वचन देता है।

बहनें अपने भाई की कलाई पर एक रक्षा सूत्र राखी बांधती है मिठाई खिलाती है और अपने भाई की आरती उतारती है इसके बाद भाई अपनी बहन को तोहफा व उपहार देकर जीवन भर रक्षा करने का वचन देता है।

श्यामल कुमार सदस्य अनुसूचित जाति आयोग देहरादून उत्तराखंड सरकार ने सभी क्षेत्रवासियो व जनपद वासियों को  रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं दी उन्होंने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन पारस्परिक स्नेह प्रेम और विश्वास का त्योहार है यह त्योहार सामाजिक एकता कर्तव्य आत्मीयता त्याग और सद्भाव की भावना का प्रतीक है।

फूलों का तारों का सबका कहना है, एक हजारों में मेरी बहना है, सारी उम्र हमें संग जीना है। जी हां, भाई-बहन के अटूट प्यार का प्रतीक रक्षाबंधन के पर्व पर श्रीमती उपासना तेश्वर ने अपने भाई श्री राजन कुमार की कलाई पर राखी बांधी। उन्हें रोली-चावल का तिलक किया और उनकी लम्बी आयु होने की कामना की। वही भाई ने भी बहन को उपहार दिये और उनकी रक्षा करने का वचन दिया।कुछ भाईयों ने अपनी बहनों को चॉकलेट व अन्य गिफ्ट आइटम भेंट किये। वही इस दिन को यादगार बनाने के लिए कुछ भाई ऐसे भी थे, जिन्होंने अपनी बहनों को मोबाइल देकर रक्षाबंधन का सेलीब्रेट किया।

इस अवसर पर त्रिलोक सिंह वरिष्ठ समाजसेवी एवं टीटीआर एंटरप्राइजेज के प्रबंधक ने कहा कि बहन और भाई के स्नेह का पर्व रक्षाबंधन हरिद्वार में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस मौके पर बहनों ने भाई की कलाई पर प्रेम भरा धागा बांध कर पवित्र रस्म को निभाया वहीं भाई ने अपनी बहनों को ढ़ेरों उपहार दिए। रक्षाबंधन के शुभ अवसर पर उनकी बहन गीता देवी, कुसुम देवी,अन्नू सिंह,मुस्कान सिंह ने त्रिलोक सिंह को राखी बांधी।

रक्षाबंधन के त्योहार पर योगेन्द्र पाल रवि वरिष्ठ भाजपा नेता को उनकी प्यारी बहन श्रीमती राम रौशनी ने राखी बांधी इस अवसर पर योगेन्द्र पाल रवि ने कहा कि भाई बहन के बीच अटूट प्रेम का पर्व रक्षाबंधन हरिद्वार में धूमधाम से मनाया गया बहनों ने रेशम की डोरी के रूप में भाइयो की कलाइयों पर रक्षा सूत्र बांधा भाइयों ने अपनी प्यारी बहनों को उनकी सदा रक्षा का वचन दिया। ़

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.