सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में रामनिवास बाग(जयपुर) में एक विराट ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ

मनोज ठाकुर हरिद्वार,सर्व ब्राह्मण महासभा के तत्वाधान में रामनिवास बाग(जयपुर) में एक विराट ब्राह्मण महासंगम का आयोजन हुआ!जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय सुरेश मिश्रा जी के आवाहन पर पूरे देश से लाखों विप्रबंधुओं ने एवम् देश-दुनिया के वरिष्ठ संत-महंत,महामण्डलेश्वर,देश के वरिष्ठ राजनेताओं ,फ़िल्म जगत के सुप्रसिद्ध निर्देशक कलाकार,उद्योगपति महानविभूतिया सम्मिलित हो कर एकता का आवाहन किया जिसमे उत्तराखण्ड से डॉ राजेन्द्र पाराशर के नेतृत्व में प•श्रवण शंखधार,लव कुमार दत्ता,नरेश शर्मा,कपिल शर्मा,गौतम मिश्रा,सचिन मिश्रा व अनेक विप्र समाज के लोग सम्मिलित हुए जिसमें ब्राह्मण उत्थान के लिए होने वाले विचारों पर विशेष चर्चा करी और सरकारों से उन पर अम्ल करने का आह्वान किया।