स्वदेश चर्चा समाचार पत्र के प्रधान संपादक परम पूज्य वैधश्री आनंद प्रकाश आर्य जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर शत-शत नमन किया:-ठाकुर मनोजानंद

हरिद्वार,स्वदेश चर्चा समाचार पत्र के प्रधान संपादक परम पूज्य वैधश्री आनंद प्रकाश आर्य जी की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर शत-शत नमन हरिद्वार स्वदेश चर्चा समाचार पत्र के संपादक तथा स्वदेश सुखद संदेश समाचार पत्र के संरक्षक वैध श्री आनंद प्रकाश आर्य जी भोजपुर खेड़ी जिला बिजनौर की चतुर्थ पुण्यतिथि के अवसर पर उन्हें स्वदेश सुखद संदेश परिवार के तथा स्वदेश चर्चा परिवार के संयुक्त संपादक ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद ने आर्य जी की चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर अपने श्रद्धा सुमन उन्हें अर्पित करते हुए कहा वैध स्वर्गीय श्री आनंद प्रकाश आर्य जी आर्य समाज जगत के एक प्रखर विद्वान थे पत्रकारिता जगत के लिए बिजनौर क्षेत्र की एक वंदनीय विभूति थे उन्होंने अपने जीवन काल में आर्य समाज के कल्याण उत्थान के साथ-साथ सनातन धर्म की परंपरा को और अधिक प्रखर तथा मजबूत करने का कार्य किया मैं उनके सफल सानिध्य में एक लंबे समय तक पत्रकारिता करने के अनुभव को उनका आशीर्वाद समझते हुए अपने आप को गौरांवित महसूस करता हूं ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद संपादक स्वदेश चर्चा स्वदेश सुखद संदेश समाचार पत्र हरिद्वार