श्री नानकपुरा आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में संत गोपाल सिंह जी महाराज की बरसी के उपलक्ष्य में गुरु की पावन पुण्यतिथि मनाई

विज्ञापन

हरिद्वार,वाहेगुरु नाम जहाज है चढ़े सो उतरे पर संत गोपाल सिंह ने गुरु के बताए मार्ग पर चलकर समाज की सेवा की हरिद्वार श्री नानकपुरा आश्रम भूपतवाला हरिद्वार में संत गोपाल सिंह जी महाराज की बरसी के अवसर पर श्री नानकपुरा आश्रम में गुरु की अरदास के साथ पधारे भक्तजनों ने संतों की गरिमा में उपस्थित के बीच पवन पुण्यतिथि मनाई इस अवसर पर बोलते हुए संत जयमल सिंह संत गोपाल सिंह जी गुरु के बताए मार्ग पर चलने वाले एक सच्चे संत थे वाहेगुरु के सच्चे सिपाही थे जिन्होंने गुरु के बताए मार्ग पर चलकर समाज कल्याण और उत्थान हेतु अनेको कल्याणकारी कार्य किया इस अवसर पर बोलते हुए संत गुरदयाल सिंह भूरी वाले ने कहा बाबा संत गोपाल सिंह जी ज्ञान और त्याग की मूर्ति थे इस अवसर पर बोलते हुए महंत सुखविंदर कौर ने कहा बाबा संत गोपाल सिंह जी महाराज ने समाज को एक नई दिशा दी बिना किसी भेदभाव के सभी के दुख कष्ट दूर करने हेतु संघर्ष करते रहे ऐसी पावन पुनीत विभूति को हम श्रद्धापूर्वक नमन करते हैं शीश झुकाते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर ललितानंद महाराज श्री महंत रघुवर दास महान प्रेमदास शांति प्रकाश रमेशानंद महाराज श्याम गिरी श्रवण दास वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण जी महाराज शाहिद भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।

विज्ञापन

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.