नगर निगम हरिद्वार की सम्मानित जनता को टूटी सड़क व नालियों से हो रही परेशानी अविलम्ब निजात दिलाये जाने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें:-अनिता शर्मा

हरिद्वार,महापौर श्रीमती अनिता शर्मा द्वारा नगर निगम, हरिद्वार के समस्त कुल 60. वार्डों के विभिन्न निर्माण कार्य जिसमें सी०सी० सड़क, टाईल्स, नालियां एवं पुलिया व क्षतिग्रस्त रोड़ आदि कार्य कराने हेतु उच्च अधिकारियों को निर्देशित किया गया था। जिसमें नगर निगम, हरिद्वार के निर्माण अनुभाग द्वारा निगम क्षेत्र के समस्त वार्डों में कुल लागत लगभग 08 करोड़ के निर्माण कार्य कराये जाने हेतु आगणन तैयार कर उनकी स्वीकृति प्रदान कर दी गई है, व उक्त कुल 60 वार्डों के निर्माण कार्य को ससमय कराये जाने हेतु निर्देशित किया गया है साथ ही यह भी निर्देश दिये गये कि नगर निगम, हरिद्वार की सम्मानित जनता को टूटी सड़क व नालियों से हो रही परेशानी अविलम्ब निजात दिलाये जाने हेतु कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।