ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 19 सितंबर 2023 को प्रसिद्ध भारत माता मंदिर भूपतवाला हरिद्वार में जूना अखाड़े के पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य में परम पूज्य गुरुदेव स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज प्रकंटयोउत्सव कार्यक्रम भारत माता मंदिर में बड़े ही धूमधाम हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।
 
इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए जूना पीठाधीश्वर परम पूज्य स्वामी अवधेशानंद गिरि जी महाराज ने कहा ब्रह्मलीन स्वामी सत्यमित्रानंद जी महाराज ज्ञान का एक विशाल सूर्य थे एक परम प्रतापी तपस्वी संत थे उनके एक-एक शब्द में अपार ज्ञान संपदा छिपी रहती थी उन्होंने संपूर्ण संसार को सत्य का बोध कराया परम पूज्य वंदनीय स्वामी जी ने संपूर्ण संसार में ज्ञान की एक अखंड ज्योत जगाई सनातन धर्म को विश्व भर में एक अनूठी पहचान दिलाई ऐसी ही तपस्वी महान विभूतियां के बल पर सनातन धर्म संपूर्ण विश्व में एक मजबूत स्तंभ के रूप में जाना जाता है अवसर पर बोलते हुए परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी ललितानंद जी महाराज ने कहा सेवा सेवानिवृत्ति शंकराचार्य परम पूज्य स्वामी सत्यमित्रानंद महाराज सनातन परंपरा और सनातन धर्म की रीड थे वे आज भी अपने आदर्श और ज्ञान के माध्यम से हम लोगों के बीच सूक्ष्म रूप में विद्यमान है एक परम विद्वान महा ज्ञानी तपस्वी संत थे ऐसे संतों का सानिध्य बड़े ही सौभाग्य से प्राप्त होता है हम ऐसी महान विभूति के श्री चरणों में शत-शत नमन करते हैं उन्हें शत-शत वंदन करते हैं इस अवसर पर एक विशाल भंडारे का भी भारत माता मंदिर आश्रम में आयोजन किया गया जिसमें हजारों संत महात्माओं तथा भक्त जनों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया तथा सत्संग का आनंद प्राप्त कर अपने जीवन को धन्य तथा कृतार्थ किया।