श्री गणेश युवा संगठन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के तत्वाधान में 13वें विशाल गणपति महोत्सव का शुभारंभ श्री गणपति जी की स्थापना बाबा टहल दास भवन मे करने के साथ शुरू हुआ

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 19 सितंबर 2023 को श्री गणेश युवा संगठन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के तत्वाधान में 13वें विशाल गणपति महोत्सव का शुभारंभ श्री गणपति जी की स्थापना बाबा टहल दास भवन मे करने के साथ शुरू हुआ इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री राकेश उपाध्याय ने बताया श्री गणेश युवा संगठन द्वारा आयोजित यह 13वां वार्षिक गणपति उत्सव है हम लोग संगठन के सभी कार्यकर्ता एकत्रित होकर बड़ी ही धूमधाम से बड़े ही उत्साह के साथ प्रत्येक वर्ष गणपति जी की स्थापना करते हैं विधि विधान से उनकी पूजा अर्चना करते हैं तत्पश्चात एक शोभा यात्रा आयोजित की जाती है इस बार भी शोभा यात्रा 28 सितंबर 2023 को हर मिलाप भवन के निकट से शुरू होगी तथा 28 सितंबर 2023 को मूर्ति विसर्जन कार्यक्रम संपन्न होगा इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री राकेश उपाध्याय ने कहा भगवान श्री गणेश के आगमन से चारों ओर खुशियों का माहौल है भगवान श्री सिद्धिविनायक गणेश जी प्रत्येक वर्ष हजारों खुशियां लेकर भक्तों के जीवन में कुछ दिन के लिए आते हैं ऐसा प्रतीत होता है जैसे साक्षात हम लोगों के बीच भगवान गणेश विद्यमान है चारों तरफ खुशियों का माहौल होता है नई-नई खुशियों की प्राप्ति भगवान गणेश भक्तों के जीवन में प्रदान करते हैं विघ्नहर्ता कष्टहर्ता सिद्धिविनायक श्री गणपति गणेश भगवान की जय हो भगवान श्री गणेश जी सभी को दुखों से मुक्ति दिलाए सभी के जीवन में खुशियों तथा खुशहाली की वर्षा करें।