श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्तऋषि आश्रम ब्रह्मपुरी हरिद्वार में उज्जैन से पधारे महंत श्री कृपा सिंधु दास जी महाराज ने भंडारे का आयोजन कराया।

हरिद्वार 20 सितंबर 2023 को श्री वशिष्ठ दूधाधारी सप्तऋषि आश्रम ब्रह्मपुरी हरिद्वार में उज्जैन से पधारे महंत श्री कृपा सिंधु दास जी महाराज ने भंडारे का आयोजन कराया इस अवसर पर अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए आश्रम के श्री महंत जय रामदास जी महाराज ने कहा जिस पर कृपा राम की हो वह पत्थर भी तर जाते हैं अतः कहने का तात्पर्य यह है कि भगवान राम का भजन और तपस्वी साधु संतों की संगत बड़े ही भाग्य से मिलती है वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें साधु संतों का सानिध्य और आशीर्वाद प्राप्त होता है जिन्हें सेवा करने का अवसर पर प्राप्त होता है इसलिए भजन करो मस्त जवानी में बुढ़ापा किसने देखा है राम नाम भजने के लिए किसी समय की आवश्यकता नहीं है जब भी मन करे राम का भजन करें क्योंकि राम नाम की नैया ही भवसागर पार लगाएगी इस अवसर पर बोलते हुए सुदर्शन आश्रम अखाड़ा के श्री महंत रघुवर दास जी महाराज ने कहा वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संतों की सेवा करने का अवसर प्राप्त होता है इस धरती पर संत ही ईश्वर के प्रतिनिधि हैं गुरु के बिना ज्ञान संभव नहीं है गुरु ही भक्तों को उंगली पड़कर भवसागर पार करते हैं इस अवसर पर श्री महंत विष्णु दास जी महाराज महंत कृपा सिंधु दास महाराज महंत शंभू दास महाराज श्री कृष्ण मुरारी अग्रवाल धर्मदास महाराज महाराज रामदास महाराज महंत बिहारी शरण महाराज महंत सूरज दास महाराज महंत श्री गंगादास पटवारी जी महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत भक्तगण उपस्थित थे।