बरसात के कारण हुई भारी तबाही के बाद अब सरकारी उदासीनता झेल रहा ब्रह्मपुरी क्षेत्र

हरिद्वार 20 सितंबर 2023 को मशाल संगठन के श्रवण नाथ नगर स्थित कार्यालय पर हुई बैठक की अध्यक्षता संगठन की राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमती मुन्नी चौहान संचालन जिला सचिव श्रीमती अनिता बंसल ने किया बीते कुछ पिछले समय में भारी बरसात के चलते पहाड़ से सटे भारी आबादी वाले क्षेत्र ब्रह्मपुरी में भारी नुकसान स्थानीय लोगों को झेलना पड़ा था उस समय जिला प्रशासन तथा नगर निगम ने बारिश का हवाला देते हुए पहाड़ से आया मालवा नालो तथा नालीयो से नहीं निकला किंतु अब कई माह बीत गए हैं स्थिति अभी भी जस की तस है इस मुद्दे पर बैठक में चर्चा करते हुए संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद ने उत्तराखंड सरकार का ध्यान ईश्वर केंद्रित करते हुए पहाड़ से आए मालवा से अभी तक कई मार्ग सही से चल नहीं पा रहे हैं नाले वह नालियों में अभी भी पहाड़ से आया मालवा जस का तस भरा पड़ा है इस गंदगी व मलबे को साफ कर यहां की स्थानीय जनता को इस बदइंतजामी से वह सरकारी उदासीनता से निजात दिलाई जाए बैठक में सर्वश्री सुनील कुकरेती रोहित कश्यप श्रीमती रूबी कश्यप परवीन कश्यप कुलदीप सिंह अनीता बंसल धीरेंद्र रावत मनजीत कौर सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।