श्री गणेश युवा संगठन निकट हर मिलाप भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में 13वे गणपति विशाल महोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया

हरिद्वार 27 सितंबर 2023 को श्री गणेश युवा संगठन निकट हर मिलाप भवन श्रवण नाथ नगर हरिद्वार में 13वे गणपति विशाल महोत्सव के शुभ अवसर पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री राकेश उपाध्याय ने कहा गणपति श्री गणेश भगवान सभी रिद्धि सीढ़ियां के दाता हैं उन्हें जो भी सच्चे मन से पुकारता है वह उनकी झोलियां खुशियों से भर देते हैं भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करते हैं 13वे गणपति महोत्सव के अवसर पर हरिद्वार के कोने-कोने में गणपति जी के पवन आगमन पर गली-गली उत्सव की धूम है बड़े ही सौभाग्य से ऐसा पावन अवसर ऐसा पावन सानिध्य प्राप्त होता है मां गंगा की पावन नगरी हरिद्वार में भगवान भोलेनाथ की नगरी में आयोजित गणेश उत्सव बड़े ही भव्य तरीके से मनाई जा रहे हैं मैं सभी गणेश भक्तों को अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए भगवान श्री गणेश से प्रार्थना करता हूं कि वह अपने भक्तों को मनोवांछित फल प्रदान करें।