गुरु साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति होते हैं जो भक्तों को कल्याण का मार्ग दिखाते हैं :-स्वामी कल्याण देव जी

विज्ञापन
हरिद्वार 27 सितंबर 2023 को भूपतवाला स्थित श्री महेशानंद भवन ट्रस्ट श्री सोहम आश्रम मे भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए स्वामी कल्याण देव जी महाराज ने कहा गुरु इस पृथ्वी पर साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति हैं गुरु मनुष्य को उंगली पड़कर सत्य कर्म के माध्यम से साक्षात ईश्वर तक पहुंचा देते हैं दान दया सत्कार यह सब ईश्वर तक पहुंचाने की सीढ़ी है अच्छे कर्म आपको सदैव ईश्वर से जोड़ते हैं आपके अंदर अच्छे संस्कार अच्छे भाव उत्पन्न करने के साथ-साथ आपके मन में गुरु भक्ति के माध्यम से ईश्वर को पाने की लगन जगते हैं साथही आपको यश कीर्ति वैभव के साथ-साथ उन्नति की ओर अग्रसर करते हैं।
विज्ञापन