विघ्नहर्ता सिद्धिविनायक श्री गणपति गणेश जी की आराधना अति फलदाई -पंडित राकेश उपाध्याय

विज्ञापन
हरिद्वार 28 सितंबर 2023 को श्री गणेश युवा संगठन के तत्वाधान में 13वां गणपति महोत्सव बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ संपन्न हुआ इस अवसर पर बोलते हुए पंडित श्री राकेश उपाध्याय ने कहा श्री गणपति गणेश जी की जो भी सच्चे मन से आराधना करता है उसे मनोवांछित फलों की प्राप्ति होती है आज श्री गणेश युवा संगठन के तत्वाधान में श्री गणपति जी की मूर्ति को विसर्जन हेतु भव्य शोभा यात्रा के साथ ले जाया गया शोभायात्रा में अनेको को प्रकार की कलाकृतियां मनमोहक झांकियां मशहूर बैंड साथ ही भक्तों का भक्ति मय उल्लास बड़े ही भव्य तरीके से शोभा यात्रा के साथ गणपति बप्पा मोरिया अगले वर्ष तू जल्दी आ के साथ विसर्जित किया गया।
 
विज्ञापन