संतों का पावन सानिध्य प्राप्त होने के साथ-साथ संतो की वाणी उन्हें कल्याण की ओर ले जाती है:-स्वामी गंगादास महाराज

हरिद्वार भूपतवाला स्थित श्री उदासीन ब्रह्म निर्वाण आश्रम में परम पूज्य सतगुरु देव स्वामी गंगादास जी महाराज की कृपा अनुसार संत भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हरिद्वार के बहुत से संत महात्माओं ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज ने कहा हरिद्वार की भव्यता को और अधिक बढ़ाते हैं हरिद्वार में बने मठ मंदिर आश्रम और अखाड़े यहां भक्तजनों को संतों का पावन सानिध्य प्राप्त होने के साथ-साथ संतो की वाणी उन्हें कल्याण की ओर ले जाती है यहां कदम-कदम पर गली-गली सुबह-शाम पावन शंख की ध्वनि प्रातःही मनऔर तन को और अधिक पवन कर देती है मां गंगा में स्नान करने से तन मन शुद्ध होने के साथ-साथ अपार शांति प्राप्त होती है भजन कीर्तन तथा पवन कथाओं का श्रवण होता है मनुष्य के अंतर मन को शुद्ध कर उसे भगवान से जोड़ती है हरिद्वार की पावन धारा की पावन संस्कृति