आम आदमी पार्टी के संजय सैनी द्वारा खुद मशीन खरीद कर घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कर क्षेत्र में मक्खी मच्छरों से क्षेत्र वासियों को निजात देने का कार्य निरंतर जारी

हरिद्वार,आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री संजय सैनी ने शहरी क्षेत्र में डेंगू के बढ़ते प्रकोप को लेकर नगर निगम द्वारा कीटनाशक दवाइयो के छिड़काव में बरती जा रही उदासीनता के विरुद्ध एक अभियान चलाते हुए आम आदमी पार्टी के संजय सैनी द्वारा खुद मशीन खरीद कर घर घर मोहल्ले मोहल्ले जाकर कीटनाशक दवाइयां का छिड़काव कर क्षेत्र में मक्खी मच्छरों से क्षेत्र वासियों को निजात देने का कार्य निरंतर जारी है शहरी क्षेत्र के मुख्य भाग श्रवण नाथ नगर हरिद्वार के नीलम होटल वाली गली ब्रह्मपुरी क्षेत्र इंदिरा बस्ती आदि क्षेत्रों में जहां नगर निगम द्वारा पूरा वर्ष बीतने को है एक बार भी कीट नाशक दवाइयां का छिड़काव नहीं किया सभी क्षेत्रों में जाकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता रोहित कश्यप निरंतर धुआं छोड़ने वाली मशीन से मच्छर मारने वाली दवाइयां का छिड़काव कर रहे हैं आम आदमी पार्टी के इस अभियान से क्षेत्र की जनता में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रति सम्मान का भाव देखा गया तथा यह कहते सुना गया की नगर निगम ने हमारी गली में एक बार भी छिड़काव नहीं कराया किंतु आम आदमी पार्टी के भाई संजय सैनी द्वारा आम जनमानस में बढ़ते डेंगू को लेकर कीटनाशक दवाइयां का निरंतर क्षेत्र में छिड़काव अति सराहनीय कार्य है मसाला संगठन की राष्ट्रीय संरक्षण श्रीमती मुन्नी चौहान अध्यक्ष ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद परवीन कश्यप सुनील कुकरेती रूबी कश्यप अनिता बंसल आदि ने इस सराहनीय कार्य के लिए श्री संजय सैनी की भूरि भूरि प्रशंसा की।