पंचायती श्री उदासीन नया अखाड़ा कनखल से निकली अस्ति कलश यात्रा

विज्ञापन
हरिद्वार 1 अक्टूबर 2023 को कनखल स्थित पंचायती श्री उदासीन नया अखाड़ा से अस्ति कलश शोभायात्रा निकाली गई तत्पश्चात संत भंडारे का आयोजन किया गया जिसमें पंजाब हरियाणा तथा अन्य प्रति के भक्तों संतों ने भाग लिया इस अवसर पर धूमधाम से निकल गई अस्ति कलश यात्रा भंडारे में हरिद्वार के अनेकों मठ मंदिर आश्रमों से पधारे संतों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया।
विज्ञापन