स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम शिव में श्री मोतीलाल मेघानी जी ने परम पूज्य गुरुदेव महाराज की प्रेरणा से आश्रम में संत भंडारे का आयोजन किया

विज्ञापन
हरिद्वार 1 अक्टूबर 2023 को स्वामी शांति प्रकाश सेवा आश्रम शिव मूर्ति गली हरिद्वार में दिल्ली से पधारे श्री मोतीलाल मेघानी जी ने परम पूज्य गुरुदेव महाराज की प्रेरणा से आश्रम में संत भंडारे का आयोजन किया इस अवसर पर बोलते हुए स्वामी मोहन प्रकाश जी महाराज ने कहा गुरु में ईश्वर की छवि देखने वाला गुरु की आज्ञा का पालन करने वाला भक्त सदैव कल्याण की ओर अग्रसर होता है गुरु के मुख से निकले एक-एक वचन को ईश्वर आदेश मानकर अपने गुरु धाम की नित्य सेवा करो गुरु के बताए मार्ग पर चलो यही मनुष्य के कल्याण का मार्ग है इस अवसर पर व्यवस्थापक श्री लददा जी ने सभी आए साधु संतों का सत्कार किया।
विज्ञापन