निर्मला छावनी स्थित शास्त्री निवास में भंडारे का आयोजन हुआ

हरिद्वार 1 अक्टूबर 2023 को निर्मला छावनी स्थित शास्त्री निवास में भंडारे का आयोजन हुआ इस अवसर पर बोलते हुए महंत श्री हरभजन सिंह महाराज ने कहा गुरु का दिखाए मार्ग और उनके द्वारा कहे गए वचन कभी मिथ्या नहीं होते जो सच्चे मन से गुरु की सेवा करता है गुरु के बताए मार्ग पर चलता है उसका सदैव कल्याण होता है गुरु भक्ति बड़ी ही किस्मत से प्राप्त होती है भूखे को रोटी प्यासे को पानी इससे बढ़कर कोई सेवा नहीं नर में ही नारायण सेवा है यही सतगुरु का बताए मार्ग है की जो भी आपके द्वार पर आए उसकी निस्वार्थ भाव से सेव करो इस अवसर पर महंत मोहन सिंह महाराज महंत महेंद्रजीत सिंह महंत तीरथ सिंह महाराज महंत कमलेशानंद महाराज हरिचरण महाराज महंत गुरु मल महाराज महंत रवींद्र दास महाराज कृष्ण दास महाराज श्याम गिरी महाराज सरवन दास रमेशानंद देहरादून बाबा वरिष्ठ कोतवाल श्री कालीचरण जी महाराज सहित भारी संख्या में संत भंडारे में उपस्थित थे।