हरिद्वार की प्रतिष्ठित समाजसेविका सामाजिक नेत्री श्रीमती रेखा बाल्मीकि जी ने सदैव गरीब दुर्बल लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया।

हरिद्वार 06 अक्टूबर 2023,हरिद्वार की प्रतिष्ठित समाजसेविका सामाजिक नेत्री श्रीमती रेखा बाल्मीकि जी ने सदैव गरीब दुर्बल लोगों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष किया देश के महामहिम राष्ट्रपति से लेकर एक आम आदमी तक की पहुंच सदैव अपने जीवन में समेट कर रखी उनके प्रेरणा स्रोत संघर्षील उच्च विचारधारा के श्री राजेंद्र चंचल जी ने भी उनके कदम से कम सदैव संघर्ष किया अपना सारा जीवन संघर्ष करते-करते समाज को न्याय दिलाते दिलाते गरीब दुर्बल पिछड़े लोगों के लिए लड़ते-लड़ते संघर्ष में बिता दिया ऐसी कर्मठ सामाजिक कार्यकर्ता श्रीमती रेखा वाल्मीकि के जीवन के कुछ महत्वपूर्ण पलों को इस समाचार के माध्यम से समाज को याद दिलाने का प्रयास किया है कि उनके बीच एक संघर्ष कर्मठ कार्य करता आज भी उनकी सेवा में उसी जज्बे के साथ उसी लग्न के साथ आपके बीच उपस्थित है क्षेत्र की कोई भी समस्या क्षेत्र के किसी भी सामाजिक कार्य के लिए के कठिनाई होने पर किसी माता बहन को पेंशन अथवा अन्य किसी सरकारी कार्य में बंधा आने पर मुझे किसी भी सेवा के लिए याद कर सकते हैं सेवा का अवसर प्रदान कर सकते हैं मैं सदैव आपके बीच रहकर निस्वार्थ भाव से निर्भीक तरीके से आपके बीच इसी प्रकार संघर्ष करती रहूंगी मैंने अपने जीवन में यह संकल्प लिया है श्रीमती रेखा वाल्मीकि जी ने लेखक वरिष्ठ पत्रकार ठाकुर मनोज कुमार मनोजानंद को बताया।