संतों का सानिध्य मनुष्य के जीवन को सफल कर देता है :-श्री गंगादास उदासीन जी महाराज

हरिद्वार श्रवण नाथ नगर स्थित श्री जुगत निवास में भक्तजनों के बीच अपने श्री मुख से उद्गार व्यक्त करते हुए श्री महंत परम पूज्य स्वामी गंगादास उदासीन जी महाराज ने कहा संतों का सानिध्य संतों की संगत मनुष्य के जीवन को सही रहा दिखा देती है मनुष्य के जीवन को सफल बना देती है पावन नगरी हरिद्वार की धारा पर बने मठ मंदिर आश्रम और अखाड़े विश्व भर से आने वाले भक्तजनों का मार्गदर्शन करते हुए उन्हें ईश्वर मिलन तक का बोध करते हैं आत्मज्ञान तत्वज्ञान भजन कीर्तन के माध्यम से सत्संग के माध्यम से साक्षात आपकी डोर ईश्वर से जोड़ देते हैं वह लोग बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें माता-पिता और अपने गुरु की सेवा का अवसर प्राप्त होता है गुरु के वचनों पर चलने वाला गुरु की आज्ञा मानने वाला भक्त अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ बना लेता है वह लोग बड़े ही भाग्यशाली होते हैं जिन्हें संतों का सानिध्य करने का सौभाग्य प्राप्त होता है एक तो वह गंगा है जिसमें आप स्नान करके अपने तन मन को तृप्ति कर लेते हैं धन्य कर लेते हैं एक वह गंगा है जो संत के रूप में आप लोगों के बीच ज्ञान के रूप में बहती है उनके ज्ञान की गंगा में गोते लगाकर आप अपने जीवन को धन्य और अपने जीवन को कृतार्थ कर लेते हैं तथा अपना लोक और परलोक दोनों सुधार लेते हैं।