श्री रामलीला रंगमंच मायापुर हरिद्वार के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकली गई

हरिद्वार 8 अक्टूबर 2023 को श्री रामलीला रंगमंच मायापुर हरिद्वार के तत्वाधान में विशाल शोभायात्रा निकली गई रामलीला मंचन में श्री चंद्रमणि राम जी वरुण गोस्वामी लक्ष्मण जी सीता जी की पात्रता मुकेश अरविंद चावला हनुमान जी की मधुर छवि में रामलीला रंगमंच मायापुर के मंच पर दिखाई देंगे शोभा यात्रा में राम लखन भरत शत्रुघ्न माता सीता तथा हनुमान बजरंगबली के पात्र रथ विद्वान थे इस अवसर पर बोलते हुए श्री सुभाष जैसल जी ने कहा भगवान राम माता सीता जी के आदर्श पर सनातन धर्म की परंपरा टिकी हुई है उन्हीं के द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलकर रामराज स्थापित होगा इस अवसर पर बोलते हुए संयोजक श्री जितेंद्र चौरसिया ने कहा श्री रामलीला रंगमंच मायापुर समिति हरिद्वार प्रति वर्ष रामलीला का आयोजन कर अपनी प्राचीन संस्कृति अपनी प्राचीन सभ्यता अपने भगवान अपने महापुरुषों द्वारा किए गए महान कार्यों का उल्लेख कर समाज को उनके द्वारा स्थापित किए गए मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित करते हैं भगवान राम माता सीता हमारी सनातन परंपरा की रीड है उन्होंने संपूर्ण जगत को असुर राक्षस मुक्त भय मुक्त कर एक स्वस्थ राम राज की स्थापना कर संपूर्ण विश्व के सामने सनातन परंपरा को स्थापित किया हम उन्हीं के बताएं मार्ग पर चलकर राम जी की गाथा गा रहे हैं इस अवसर पर श्री सुभाष जैसल अध्यक्ष राजीव त्यागी महामंत्री कमल अग्रवाल कोषाध्यक्ष मुकेश अग्रवाल महेश मुकेश गौतम जितेंद्र चौरसिया देवेंद्र गुप्ता महेश वैश्य सुनील मनोचा दिनेश शर्मा बॉबी सैनी हिमांशु गौतम अभिनव चौरसिया कुश चौरसिया वंश अग्रवाल मुकेश मनोचा नोनू अनिल शर्मा सुभाष शिवम त्यागी मयूर उप्रेती राजीव भार्गव अरविंद अग्रवाल राजेश भाटिया नाथीराम सैनी संजय तनेजा कुलदीप जॉनी अरोड़ा चंद्रमणि वरुण गोस्वामी अरविंद चावल सहित भारी संख्या में क्षेत्रवासी तथा रामलीला रंगमंच के कार्य करता तथा रामलीला में मंचन करने वाले पात्र उपस्थित थे।