स्वामी आदि योगी महाराज के शिव अनुष्ठान के समापन के अवसर पर संत समागम आयोजित किया गया:-श्री महन्त रविन्द्र पुरी महाराज

हरिद्वार 9 सितंबर 2023 स्वामी आदि योगी महाराज के शिव अनुष्ठान के समापन के अवसर पर ज्वालापुर स्थित एक होटल के सभागार में संत समागम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष मां मनसा देवी ट्रस्ट के अध्यक्ष श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा समाज कल्याण की भावना से संत ऋषि मुनि इस प्रकार की तपस्या कर समाज को एक नई दिशा प्रदान करते हैं समाज में एक नई चेतना उत्पन्न करते हैं श्री महंत रवींद्र पुरी जी महाराज ने कहा सनातन धर्म की रक्षा के लिए आदि गुरु शंकराचार्य द्वारा स्थापित अखाड़े में कड़े परिश्रम व प्रशिक्षण के उपरांत सन्यासी तैयार किए जाते हैं जब-जब देश में धर्म पर संकट आया है अखाड़े के संतों ने आगे बढ़कर अपना कर्तव्य निभाते हुए धर्म व देश की रक्षा हेतु सर्वत्र अर्पण किया है इस अवसर पर बोलते हुए महामंडलेश्वर परम पूज्य स्वामी ललितानंद महाराज ने कहा वैदिक सनातन धर्म सर्वोपरि है सनातन हिंदुत्व की आंखें हैं वैदिक सनातन धर्म अखंड रहेगा इसे कोई डगमगा नहीं सकता संत महापुरुषों का जीवन समाज को समर्पित होता है वह जो भी करते हैं धर्म और समाज के लिए करते हैं इस अवसर पर महामंडलेश्वर स्वामी हरि चेतनानंद महाराज बाबा हट योगी महाराज श्री महंत रवींद्र पुरी महाराज श्री महंत राम रतन गिरी कोठारी महंत जसविंदर सिंह महेंद्र दर्शन भारती कोठारी महंत राघवेंद्र दास महंत रूपेंद्र प्रकाश सतपाल ब्रह्मचारी महामंडलेश्वर प्रबोधनंद गिरि महाराज संत सूर्य दास महंत मनीष खत्री स्वामी राजगिरी महंत निर्भय सिंह महंत केशवानंद सुनील सैनी नितिन गौतम डॉक्टर विशाल गर्ग विनीत शर्मा सहित भारी संख्या में संत भक्त उपस्थित थे।