हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के पहली बार ओपन चुनाव नवम्बर मे कराए जायेगे:-संजीव चौधरी

प्रमोद कुमार हरिद्वार,राष्ट्रीय व्यापार मण्डल की एक बैठक जिला कार्यालय ज्वालापुर मे आहूत की गई बैठक मे निर्णय लिया गया की हरिद्वार शहर व्यापार मण्डल के पहली बार ओपन चुनाव नवम्बर मे कराए जायेगे
हरिद्वार शहर के सभी व्यापारियो से वार्ता के लिए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने एक टिम का गठन किया गया जिसमे प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय जिला अध्यक्ष विनीत धिमान महानगर अध्यक्ष आदेश मारवाड़ी कनखल शहर अध्यक्ष पंकज सवन्नी ज्वालापुर शहर अध्यक्ष हरविन्दर सिंह व विधिक सलाहकार जिला कार्यालय प्रभारी कुलदीप खंडेलवाल को नामित किया गया है
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष संजीव चौधरी ने कहा की एतिहासिक होगा पहला ओपन चुनाव चौधरी ने कहा की पहले भी हमने एक चुनाव कराया था पर वो ओपन नही हो पाया था उसमे केवल हमारे व्यापार मण्डल के व्यापारीयो ने वोट किया था अन्य व्यापारी संगठनो से जुड़े लोगो ने उसमे भाग नहीं लिया था इस बार हम अन्य संगठनो से भी वार्ता करेगे और इस ओपन चुनाव मे एक एक व्यापारी भाग ले ऐसा प्रयास किया जाएगा पुराने रानीपुर मोड़ से ले कर और दुदाधारी चौक तक सभी व्यापारियो को मतदाता बनाया जाएगा छोटा बड़े के भेद भाव ख़त्म कर सभी को एक समान ले कर चला जाएगा हम अन्य व्यापारी संगठनो से भी अपील करते है की वो इस एतिहासिक चुनाव मे हमारा साथ दे जिससे व्यापारी स्वयं अपना एक नेता चुन सके कई कई अध्यक्षो के चलते व्यापारी भ्रम की स्तिथि मे है की आख़िर हमारा अध्यक्ष कोन है इस चुनाव के बाद बस एक नेता चुन कर आ जाएगा
 
बैठक में मुख्य रूप से प्रदेश महामंत्री सुदीश श्रोत्रीय जिला अध्यक्ष विनीत धीमान जिला कार्यालय प्रभारी कुलदीप खंडेलवाल शहर अध्यक्ष ज्वालापुर हरविन्दर सिंह कनखल अध्यक्ष पंकज सवन्नी पुष्पेन्द्र गुप्ता अरविन्द कुमार संजीव कुमार विजय धीमान व विपिन राणा आदि अनेक व्यापारी उपस्थित थे।