श्री निर्मल बाग कनखल में विशाल संत समागम आयोजित

मनोज ठाकुर,हरिद्वार श्री निर्मल बाग कनखल में विशाल संत समागम आयोजित हरिद्वार कनखल स्थित श्री निर्मल बाग में महंत श्री राम सिंह जी महाराज के पावन सानिध्य में एक विशाल संत समागम का आयोजन हुआ महंत श्री राम सिंह जी महाराज ने कहा जो भक्त सतगुरु के दिखाएं मार्ग पर चलकर समाज सेवा करता है समाज का हित देखकर का चलता है वाहेगुरु सदा उसे कल्याण का मार्ग दिखाते हैं वह दिन-रात उन्नति के पथ पर बढ़ता रहता है सुबह शाम ग्रंथ श्री साहिब में बताई गये मार्गदर्शन के अनुसार सूक्ष्म सत्संग में भाग ले अपने नित्य कर्मों ईमानदारी के साथ करें वाहेगुरु के दिखाएं मार्ग पर चले आपको सत्य का मार्ग दिखाते रहेंगे इस अवसर पर महंत दुर्गादास महाराज महंत सुतीक्ष्ण मुनि जी महंत शांति प्रकाश महंत कमलेशानंद महाराज वरिष्ठ कोतवाल कालीचरण महाराज देहरादून बाबा रमेशानंद संत सर्वजीत सिंह रणजीत सिंह महाराज सहित भारी संख्या में संत महंत उपस्थित थे।