31 August 2025

अभिलाषा वृद्धाश्रम के वरिष्ठ नागरिकों एवंअस्मिता संगठन के कार्यकर्ताओं द्वारा दशहरा त्योहार मनाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

विज्ञापन

हरिद्वार अभिलाषा वृद्धाश्रम के विरिष्ठ नागरिकों के साथ दशहरा त्यौहार मनाने का सौभाग्य अस्मिता संगठन के कार्यकर्ताओं प्राप्त हुआ जिसमे उनके साथ वही बने मन्दिर के प्रांगण में बैठ कर संकीर्तन में प्रभु श्री राम जी के भजनों के साथ सभी ने बहुत सुंदर समय बिताया।करीब 2 घण्टे के बाद अस्मिता परिवार के द्वारा रात्रि का भोज जो वृद्धाश्रम के बुजुर्गों की रुचि अनुसार विशेष साउथ इंडियन भोजन की व्यवस्था शिवालिक नगर B-92 में रहने वाले बुजुर्ग दंपति जो घरेलू भोजन बना कर बहुत से परिवार को खाना के टिफिन भेजने का कार्य करते है उनके द्वारा भोजन तैयार करके भेजा गया।

जिसको वहां के सभी बुजुर्गों ने बहुत ही खुश होकर रुचि लेकर ग्रहण किया।अस्मिता परिवार से अध्यक्ष नीता नय्यर जी,सचिव मानसी मिश्रा जी, मीडिया प्रभारी संगीत सचदेवा जी,उप अध्यक्ष सुमन पंत जी,आरती मेहता जी,प्रीति त्रिपाठी जी,जयंती मिश्रा जी,सह सचिव दीपक भारद्वाज जी,संदीप खन्ना जी, श्रीमती विमलेश गौर जी उपस्थित रहे।वही सारे कार्यक्रम के अंत मे बुजुर्गो के साथ बैठ कर उनकी स्वास्थ्य से सम्बंधित समस्याओं को सुनकर जल्द ही एक कैम्प अयोजन करने का आश्वासन दिया जिसे सुनकर बुजुर्गो प्रसन्नता दिखाई पड़ी,,,,अंत मे उन्होंने हम सभी को बहुत आशीर्वाद प्रदान किया जिससे हम सभी सदस्यों में ऊर्जा व प्रेरणा का संचार हुआ।

 

विज्ञापन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ये भी पढ़ें

Copyright © All rights reserved. | Sakshar Haridwar Powered by www.WizInfotech.com.