श्री श्री श्री 1008 बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पुण्यतिथि 2 नवंबर को मनाई जाएगी

मनोज ठाकुर,हरिद्वार 01 नवंबर 2023 कल आज थाना श्यामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लहाडपुर स्थित प्राचीन मां काली मंदिर मां काली के थडे पर फॉरेस्ट चौकी के पीछे सिद्ध कुटी आश्रम के परम अध्यक्ष 1008 श्री श्री बाल भगवान रामेश्वर दास जी महाराज की 19वीं पुण्य पवन तिथि बड़े ही धूमधाम हर्ष उल्लास के साथ 2 नवंबर 2023 को मां काली के मंदिर में आश्रम के संस्थापक परम पूज्य संत निर्मल मुनि जी महाराज के पावन सानिध्य में भक्तों की गरिमा मय उपस्थिति में मनाई जाएगी सभी भक्तों से विनम्र निवेदन है की मां काली के मंदिर में पधार कर भोजन प्रसाद ग्रहण करें अपने जीवन को धन्य और कृतार्थ करें संत निर्मल मुनि जी महाराज ने कहा परम पूज्य गुरुदेव साक्षात ईश्वर की प्रतिमूर्ति थे ऐसी महान विभूति का सानिध्य तथा दर्शन करने का सौभाग्य मुझे प्राप्त हुआ मैं गुरुदेव के श्री चरणों में सादर वंदन करते हुए परम पूज्य गुरुदेव को शत-शत नमन करता हूं।